उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बिजली को लेकर कही राहत है तो कही मायूसी के चलते लोगो मे आक्रोश भी देखा जा रहा है। बिजली बहाली से कुंडा नगर वसियों को राहत परंतु मानिकपुर नगर वासियों में बिजली ना आने से मायूसी व आक्रोश। मानिकपुर नगर वासियों ने पावर हाउस का किया घेराव सरकार के विरोध में लगाए नारे, दोहरी व्यवस्था से अधिकारियों पर फूटा गुस्सा। यह कैसी व्यवस्था एक नगर क्षेत्र में बिजली तो दूसरे में अंधेरा। क्या दोष है मानिकपुर नगर वासियों का, जहां बिजली नहीं दी जा रही है। कुंडा में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सभी विभागों के अधिकारी रहते हैं, इसीलिए कुंडा को मिल गई बिजली, मानिकपुर वाले देखते ही रह गए, आखिर कब मिलेगी मानिकपुर को बिजली। विद्युत विभाग के प्रदेश व्यापी हड़ताल के कारण कुंडा नगरवासियों समेत ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र पूरी तरह से ठप हो जाने के कारण लोग बिजली पानी के लिए तरस गए तथा रात लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ी।
हलांकि प्रशासन की सख्ती के कारण कुंडा नगर क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। क्योंकि 2 दिन से लाइट के ना आने के कारण लोगों को पीने व नहाने का पानी नहीं मिल पा रहा था। बिजली के न आने के कारण रात में लोगों को जागरण भी करना पड़ा। लोग सरकार तथा बिजली कर्मचारियों को कोसते नजर आए। कुंडा विद्युत सब स्टेशन पर पुलिस की तैनाती की गई है जिससे बिजली कर्मचारी व्यावधान न डाल सकें। जबकि नगर पंचायत मानिकपुर उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पंचायत है। यहां बीते 2 दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, परंतु अधिकारियों ने मानिकपुर नगर वासियों की तरफ देखा तक भी नहीं, वह तो कुंडा को ही अपना नगर क्षेत्र समझते हैं। शनिवार सायंकाल 4:00 बजे आक्रोशित मानिकपुर नगर की जनता चौकापारपुर पावर हाउस पर पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए घेराव किया तथा तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का अल्टीमेटम दिया है। नगर वासियों का आक्रोश सरकार व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर देखने को मिला, लोगों का कहना था क्या यही भाजपा का रामराज्य है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट