उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे में किसान सहकारी समिति परिसर में अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कस्बे के ही भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर स्व.ठाकुर बरदानी सिंह के पौत्र 25 वर्षीय ठाकुर अभयराज सिंह ने अपना राजनीतिक कैरियर की पहली पारी में हसवा किसान सहकारी समिति अध्यक्ष पद के दावेदारी के नामांकन दाखिल किया था। जहाँ 8 बजे सुबह से ही समिति परिसर में समिति सदस्य पद के दावेदारी के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। 3 बजे तक कोई भी अध्यक्ष पद के लिए दूसरा नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। जिससे निवाचन अधिकारी दीपक तिवारी ने निरविरोध चुने गए ठाकुर अजयराज सिंह को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया है इसके अलावा सभी सदस्य भी निरविरोध चुने गए है। इस मौके पर भूतपूर्व प्रधान आनन्द पाल सिंह, अंशू सिंह गुडडू पाडेय, शिवकरन पासवान, शोभराज सिंह, राजू पासवान, अन्य लोगों ने निरविरोध हुए ठाकुर अजयराज सिंह को फूलों की माला डाल कर स्वागत करते हुए मुंह मीठा करवाया गया और सभी सदस्यों को भी लडडू खिला कर मुंह मीठा किया गया