उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण पखवाड़ा की रैली को मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पोषण रैली में परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साथ-साथ सैकड़ो लाभार्थियों ने भी रैली में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। पोषण पखवाडा दिनांक 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक मनाये जाने वाले पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से निर्धारित विभिन्न गतिविधियों पर लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा। जिसमें मुख्यता निम्न बिन्दुओं पर लाभार्थियों तथा ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा, मोटा अनाज के उपभोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन,सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोत्साहन।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By