उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला की सदर कोतवाली क्षेत्र के बकर गंज बेलदरइया मोहल्ले में 24 घंटे बाद हुए बिजली के दर्शन से जहाँ लोगो में खुशी देखने को मिली तो वही बिजली आने के बाद हुई शॉर्टशर्किट से लगी आग ने तबाही भी मचा दिया। जिससे मोहल्ले वासियो के साथ साथ स्थानी पुलिस व फायर विकेट के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बकर गंज बेलदरइया मोहल्ले में इस्तियाक ने अपने मकान में दो दुकानों का निर्माण करवाया हुआ है एक दुकान में खुद गोल्डन इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान कर लिया दूसरी दुकान को मो० सपफान पुत्र लाल मो० को किराये पर दे दिया। दूसरी दुकान में मो० सपफान ने चप्पल जूते की दुकान खोल लिया था। आज 24 घंटे से अधिक समय बाद बिजली आई तो लोगो अपने अपने रुके हुए कामो में लग गए।

बिजली आने से हुई शॉर्टशर्किट से इलेक्ट्रॉनिक और चप्पल की दुकानों में आग लग गई। लोगो ने दुकानों से धुँआ निकलता देखा तो बाकरगंज पुलिस व फायर विकेट को सूचना दिया। बकर गंज पुलिस व फायर विकेट के जवानों के साथ स्थानी लोगो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू करने में सफलता मिली।

वही पॉपुलर फुटवेयर के संचालक सपफान ने बताया हम अपनी दुकान बंदकर गए थे उस समय सब ठीक था। बिजली आने से हुई शॉर्टशर्किट से आग लगी है। जिसमे ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ है। वही गोल्डेन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक व मकान मालिक इस्तियाक का भी यही मत है कि बिजली की शॉर्टशर्किट से ही आग लगी है। जिसमे सात से आठ लाख का नुकसान हुआ है। वजह जो भी रही हो दोनो दुकानों का सारा सामान के साथ फर्नीचर भी जलकर खाक हो गया है।

वही फायर विकेट के सी०एफ०ओ० उमेश गौतम ने बताया दो दुकानों में आग लगी थी एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी दूसरी चप्पल जूते की दुकान थी दोनो दुकानों में शायद बिजली की शॉर्टशर्किट की वजह से आग लगी है यह जाँच के बाद पता चलेगा वही आग को काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसमे बाकरगंज पुलिस व स्थानी लोगो का अच्छा सहयोग रहा।

By