उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में चैत्र नवरात्रि एवं रमजान माह के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी चैत्र नवरात्रि/रामनवमी एवं रमजान माह के त्योहारों को मिलजुलकर आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सद्भभावना के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानांतर्गत पीस कमेटी की बैठक कर ले और मन्दिर/मस्जिद का जायजा ले ले कि कोई अवंक्षनी वस्तु न हो। नवरात्रि में मंदिरों के आस पास अण्डे, मांस की दुकान नही होना चाहिए। त्यौहारों को परंपरागत तरीके से मनाए, कोई नयी परंपरा की शुरुआत न करें। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी नागरिको से विनम्र भाव से बात करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान पोस्टर पार्टी निकाली जाय। आयोजको की सूची ले ले, के साथ ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों की भी सूची रखे और उनकी उपस्थिति का सुपरविजन भी कराये। अफवाहों पर विशेष ध्यान दिया जाय, अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि उप जिलाधिकारी अपने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ थानावार बैठक कर ले और शरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी शोभा यात्रा, जुलूस, झांकी आदि के रूटों को स्वयं निरीक्षण कर देख ले और नजरी नक्शा सहित प्लान बना ले। उन्होंने ग्रामीण/शहरी क्षेत्रो में साफ सफाई, पानी, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश ईओ व जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। जुलूस/शोभा यात्रा निकलने वाले रूटों में यदि गड्ढे है तो पीडब्ल्यूडी/अधिशाषी अधिकारी गड्ढे भरा दे। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि शोभा यात्रा/जुलूस निकालने वाले मार्गो में पड़ने वाले ढीले तारो को सही करा दिया जाय,साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि त्योहारों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो। विद्युत अधिकारियो/कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर तैनाती की जाय। इस मौके पर बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा दिये सुझाओ को नियमानुसार अमल में लाया जाए। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेन्द्र पाण्डेय, शहरकाजी सईदुल इस्लाम अब्दुल्ला सहित अनेक धर्मगुरु व सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By