उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में परिवारिक कलह के चलते महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो सरकारी एम्बुलेंस से सीएचसी इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सराय कीरत गांव निवासिनी सविता देवी 35 वर्ष पत्नी राजेश पटेल का पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, तो नाराज पत्नी ने आत्महत्या करने के लिए जानवर की किलनी मारने वाली जहरीली दवा को पीलिया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। तत्काल उसे इलाज के लिए सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By