उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के महात्मा गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन लाभार्थी परक, जनकल्याणकारी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाय। निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बिन्दुवार की गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास,एकेडमी ब्लॉक, लेक्चर हाल, नर्स हॉस्टल की प्रगति धीमी होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कारण सहित विवरण देने के निर्देश दिए। कृषि कल्याण केन्द्र विजयीपुर की पूर्ण परियोजना को जिला स्तरीय तकनीकी टीम बनाते हुए व संस्था द्वारा नामित तकनीकी टीम का एक साथ निरीक्षण कराकर रिपोर्ट लेते हुए हैण्डओवर की कार्यवाई पूरी की जाय। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थायें निर्माण कार्य की यू0सी0 रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग के माध्यम से जिले स्तर की तकनीकी टीम से सत्यापन के उपरांत भेजने के निर्देश दिए। विभागों की निर्माणाधीन परियोजनाये है, को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण से निर्माण कार्य पूर्ण कराये। निर्माण कार्य के सभी माइलस्टोन की जानकारी सम्बन्धित विभाग अवश्य ले। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की परियोजनाओं में कार्य चल रहा है, कार्यदायी संस्था से प्रत्येक माह में बैठक अवश्य कर ले, साथ ही कार्यदायी संस्था अपने ठेकेदारों के साथ भी बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील भारती, अपर उप जिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य,वारिष्ठ अर्थ संख्याधिकारी, जिला अर्थ संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By