उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र मियूली रोड नहर किनारे बम्बी में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो शव की शिनाख्त हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के जवाहर नगर निवासी स्व: राम स्वरूप का 32 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार उर्फ पिंटू 20 मार्च की शाम को घर से निकला था। उसके बाद से उसका कही पता नही चल रहा था। आज जब नहर से अज्ञात शव बरामद हुआ तो लोगो ने शव की शिनाख्त अनिल कुमार के रूप में की। वही शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में आये मृतक के ससुर ने ज़हरीला पदार्थ खाने की शंका ज़ाहिर की है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चलेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414