उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के शहर क़ाज़ी कारी फरीद उद्दीन ने प्रेस नोट जारी कर बताया आज 22 मार्च को रमज़ानुल मुबारक का चाँद नज़र नही आया। कल यानी 23 मार्च को रमज़ानुल मुबारक का चाँद नज़र आएगा। चाँद दिखाई देते ही तरावीह शुरू होकर पूरे महीने बदस्तूर जारी रहेगी और ईद का चाँद नज़र आते ही तरावीह खत्म होगी।
यह रमज़ानुल मुबारक का महीना रहमतो,बरकतों और मगफिरत का महीना है। इस माह में चाँद दिखाई देने के बाद फितरा, ज़कात, तरावीह, शहरी के बाद रोज़ा हर सेहत याब मुसलमान पर फ़र्ज़ हो जाता है। और मुस्लिम समाज माहे रमज़ानुल मुबारक का एहतेराम भी करता है। तरावीह, शहरी, रोज़ा, नमाज़, ज़कात,फितरा बहुत ही कसरत के साथ अदा करता है। उसके बाद ईद का चाँद नज़र आते ही ईद की नमाज़ अदा करने के बाद सारे गीले शिकवे भुलाकर एक दूसरे गले लगकर मुबारकबाद देने का शिलशिला चलता रहता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414