उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के पाराहमीदपुर के अमिलहना गांव का है। जहां पर अमिलहना गांव निवासी सकुंतला देवी पत्नी शिव पूजन वर्मा पर पड़ोसी दबंगों ने लोहे की रॉड से किया हमला महिला सकुंतला देवी हुई बुरी तरह घायल जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी संडवा चंडिका से जिला अस्पताल किया गया रेफर पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी दबंगों द्वारा हमें मारा पीटा गया जिसकी शिकायत दिनांक 19/03/2023 को लिखित रूप में थाना अंतू को दी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक हमलावरों पर पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा दबंगो द्वारा मिल रही धमकी आपको बताते चलें कि पीड़ित महिला सकुंतला देवी को दबंगो द्वारा पीटे जाने से हाथ में हुआ था फैक्चर जिसका कल जिला अस्पताल में डॉक्टर सचिन द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन आखिर ऐसे दबंगो पर क्यों नहीं हो रही कोई कठोर कार्यवाई। आज घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी क्यों नहीं दर्ज किया गया मुकदमा जिसने पीड़ित महिला पर हमला कर तोड़ा हांथ किया घायल।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By