उत्तर प्रदेश फतेहपुर महात्मा गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की आध्यक्षता में ईट राइट इंडिया स्टाल समिति बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग वअन्य सम्बंधित विभाग से समन्वय बनाकर ईट राइट मेला का आयोजन 28 मार्च, 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में सफल आयोजन कराया जाय। ईट राइट मेल का प्रचार-प्रसार कराया जाय। जिससे नागरिको को सही खान पान के बारे में जानकारी हो सके, जो स्वथ्य रहने के लिए बहुत अधिक आवश्यक है। होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों के साथ ही विद्यालयों के आस पास लगाया जाये, ताकि युवाओं को खान पान की सही जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि Fostac का प्रशिक्षण के लिए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए प्रशिक्षण कराया जाय। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि राम मिलन सिंह परिहार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवेन्द्र पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By