उत्तर प्रदेश फतेहपुर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि तहसील/ब्लाक स्तर पर वृहत प्रचार-प्रसार करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ा जाय। रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष के चुने जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर खुली बैठक कर रेड क्रॉस सोसायटी के लिए अध्यक्ष चुना जाय, साथ ही उपाध्यक्ष के लिए नियमानुसार कार्यवाही पूरी करके चुना जाय। रेड क्रॉस सोसायटी के अक्रियाशील मेंबर्स को क्रियाशील करने के लिए शहरों /ग्रामीण में अधिशासी अधिकारी/ जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से प्रचार -प्रसार कर क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि तहसील वार सरकारी विद्यालयों/ आशासकीय विद्यालयो के छात्रों की संख्या, प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल न0 सहित उपलब्ध कराये साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के अंश दान जो जमा किया गया है, का सत्यापित प्रति दे। रेड क्रॉस सोसायटी की सामग्री का वितरण मेम्बर के माध्यम से कराया जाय। जिला आपदा प्रबंधन में रेड क्रॉस सोसायटी को जोड़ा जाय। अभियान चलाकर सभ्रांत नागरिक, युवाओं, पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी को रेड क्रॉस सोसायटी से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लिए रेड क्रॉस सोसायटी बहुत उपयोगी है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील भारती, जिला क्षय रोग अधिकार/नोडल अधिकारी रेड क्रॉस सोसायटी, जिला सूचना अधिकारी, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414