उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गाँव मे दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फोन द्वारा मृतिका के मायके वालो को दिया। मृतिका के परिजन जब वहाँ पहुंचे तो बेटी के शव के अलावा उनको वहाँ कोई नही मिला। जिसकी जानकारी स्थानी पुलिस को दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम केमलिये भेज दिया है। जाकारी के अनुसार जांफरगंज थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी जगदीशचंद कुशवाहा ने बताया हमने अपनी 27 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवी की शादी 16 अप्रैल 2016 को हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ मलवा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गाँव निवासी रामौतार कुशवाहा के साथ कि थी। कुछ दिनों तो सब ठीक ठाक रहा फिर दहेज लोभियों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और आये दिन दहेज की खातिर हमारी पुत्री प्रियंका देवी के साथ मार पीट करने लगे और एक लाख रुपए कैश की माँग करने लगे। जबकि हमने उनकी माँग पूरी करने के लिए 10 हज़ार रुपए दामाद के खाते में 20 फरवरी 2023 डाल दिया था। और बाकी पैसे के लिए कुछ समय की माँग की थी। हमने दामाद से कहा था अभी मेरे पास जो जमा है वह मैं दे रहा हूँ बाकी जल्द ही ब्यवस्था करके तुम्हारे खाते में डाल दूंगा। वही पोस्टमार्टम हाउस आये मृतिका के पिता ने बताया कल 25 मार्च को दामाद ने हमको फोन कर कहा था की अपनी बेटी को आकर ले जाओ नही तो हम इसको मार डालेंगें। आज जब हम अपनी बेटी की ससुराल पहुंचा तो वहाँ पर खुले में उसका शव पड़ा हुआ था। और उसके घर वाले सभी गायब थे जो मेरी बेटी की हत्या कर फरार हो गए गए थे। मेरी बेटी का शरीर चोट के निशानो से भरा पड़ा था। जिसकी शिकायत करने हम स्थानी थाने पहुंचे और हमने अपने दामाद रामौतार, दामाद का बड़ा भाई छेददु व उसकी पत्नी सोमवती के खिलाफ अपनी पुत्री प्रियंका की हत्या किए जाने की लिखित तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414