उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की चिकित्सा सीधे पशुपालक के द्वार पर उपलब्ध कराने हेतु “मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट ” का शुभारम्भ/फ्लैग ऑफ मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान विधायक खागा एवं जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० नवल किशोर, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्पूर्ण उoप्रo हेतु 520 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद में कुल 08 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का संचालन समस्त विकास खण्डों के सभी ग्राम सभाओं को आच्छादित करते हुए किया जाएगा। 04 वाहन पूर्व निर्धारित रूट पर संचालित होंगे एवं शेष 04 वाहन पशुपालकों के इमरजेन्सी कॉल हेतु उपलब्ध रहेंगे, निर्धारित रूट पर चलने वाले सचल पशु चिकित्सा वाहन प्रातः 08:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक संचालित रहेंगे एवं 04 सचल प् चिकित्सा वाहन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक संचालित रहकर विभागीय पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। दोनो प्रकार के सचल पशु चिकित्सा वाहन का टोलफ्री नं0-1962 है। प्रत्येक सचल पशु चिकित्सा वाहन पर 01 पशु चिकित्सक, 01 मल्टीपरपज वर्कर एवं 01 ड्राइवर कम अटेंडेन्ट कार्य हेतु उपलब्ध रहेंगे।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By