परिजनों में मचा कोहराम, शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इनकार, आला अधिकारी मौके पर
मामला उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां मानक के विपरीत बनाया गया थाने का मुख्य गेट रविवार सायंकाल उस समय भरभरा कर गिर पड़ा, जब संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के विजईमऊ डाक बंगला निवासी रितिक यादव 22 वर्ष पुत्र अमृतलाल यादव ट्रैक्टर लेकर उधर से गुजर रहा था, कि अचानक ट्रैक्टर के धक्के से गेट ट्रैक्टर पर ही भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके मलबे में चालक दब गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गेट गिरते ही हड़कंप मच गया, तत्काल पहुंचे लोगों ने मलबे के नीचे से निकालकर उसे सीएचसी संग्रामगढ़ पहुंचाया गया, जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का हॉस्पिटल में ही रोने पीटने चिल्लाने से कोहराम मच गया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती है लेकिन परिजन हॉस्पिटल का गेट बंद कर शव को पुलिस को देने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक डीएम एसपी घटनास्थल पर नहीं आएंगे शव को किसी भी कीमत पर पोस्टमार्टम के लिए नहीं दिया जाएगा। समाचार भेजे जाने तक मृतक के परिजन और थाने के पुलिस हॉस्पिटल में मौजूद हैं, तथा दोनों पक्ष से रस्साकशी चल रही है। फिलहाल अभी तक दोनों उच्च अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। ट्रैक्टर के मामूली धक्के से गेट का गिरना इस बात का पक्का प्रमाण है कि गेट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, अन्यथा युवक की जान ना जाती।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट