उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के जोनिहाँ बस स्टॉप के समीप एक तेज रफ्तार बैटरी रिक्से ने पैदल जा रहे किशोर को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानी लोगो ने अपने साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थरियांव थानां क्षेत्र के कऊवापुर गाँव निवासी जुगेंद्र का 12 वर्षीय पुत्र शिवम जो अपनी माँ गायत्री देवी व बहन नीलम देवी के साथ मलवा थानां क्षेत्र के शहली गाँव से अपनी नानी के यहाँ से वापस अपने गाँव कऊवापुर जा रहा था। तभी रास्ते मे जोनिहाँ बस स्टॉप के समीप एक तेज रफ्तार बैटरी रिक्से ने उसको जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीयो की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल किशोर को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By