उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की सदर कोतवाली के पृथ्वीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बकुलाही गांव में प्रेमी-युगल ने आत्महत्या कर ली। उनका शव बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बकुलाही गांव में प्रेमी-युगल ने आत्महत्या कर ली। उनका शव बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। बकुलाही गांव निवासी अनीता वर्मा और सचिन वर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार की सुबह उनकी लाश पेड़ से लटकती मिली। बगीचे की तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ से दोनों का शव लटकते देखा तो सन्न रह गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी हो चुकी थी, जबकि युवक अविवाहित था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट