उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कोटेश्वर इंटर कॉलेज रामवा के समीप बीती रात हुई दो बाइको की आमने सामने की भिडंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मलवा थानां क्षेत्र के लोटाहा गाँव निवासी गंगादीन का 25 वर्षीय पुत्र राधे श्याम किसी काम से बाइक द्वारा घर से रमवा गया था। रमवा गाँव के समीप सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई।

जिसमें राधे श्याम गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीयों ने 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दिया। वही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने घायल को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By