उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना सरकारी एम्बुलेन को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के खुजवापुर पथरांवा निवासी देवी शंकर का 25 वर्षीय पुत्र राजू व उसका साथी मध्यप्रदेश के शीढी जनपद थानां मझोली मंचर निवासी गया प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र शिवराज दोनो एक ही बाइक से फतेहपुर की ओर आ रहे थे। जब यह दोनों थरियांव थाने के समीप पहुंचे तभी ट्रक ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। थानां करीब होने के चलते पुलिस ने घटना की सूचना तुरन्त सरकारी एम्बुलेन को दिया। वही घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया दिया। जहां ड्यूटी मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
