उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिले में टेली लॉ सर्विस के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा टेली लॉ द्वारा विधिक सहायता को जनमानस तक पहुंचाना है। प्रोजेक्ट टेली लॉ न्याय मंत्रालय, विधिक सेवा प्राधिकरण और कॉमन सर्विस सेंटर ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया है,जिसमे कानूनी सलाह के हकदार सी एस सी सेंटर पर जाकर अपनी समस्या को रजिस्टर कर नामित वकीलों से उसी दिन सलाह पा जाते है, यदि पीड़ित का सलाह से काम नहीं हो पाता है तो उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उसको सहायता दिलाई जाती है।
इस कार्यशाला में जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से PLV, पैनल लॉयर एवं स्टेट ऑफिस से आए हुए वागीश सिंह राज्य समन्वयक टेली लॉ उत्तर प्रदेश,सी0एस0सी0 फतेहपुर टीम से जिला प्रबंधक मनीष सिंह,प्रशान्त त्रिपाठी एवं ज़िला समन्वयक सौरभ कुमार के साथ-साथ लगभग 80 संचालक मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट के तहत सलाह ली जा सकती है:- दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक ,घरेलू हिंसा से बचाव, महिला,बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन ,यौन दुर्व्यवहार, छेड़-छाड़, जमीन -जायदाद व संपत्ति का अधिकार, महिला और पुरुष के लिए समान मजदूरी, मातृत्व लाभ,लिंग जांच व भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम,बच्चों का यौन शोषण से संरक्षण,बाल मजदूरी,बच्चों के शिक्षा के अधिकार, F.I.R लिखवाने और जमानत मिलने की प्रक्रिया, अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रति अत्याचार और पुनर्वास।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
