उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात युवक रोड किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ दिखा तो स्थानीयों ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को अवगत कराया। स्थानीयों के बताए गए पते पर पी०आर०वी० के जवानो ने पहुंच कर 108 सरकारी एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर अज्ञात बेहोस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक रोड पर पड़ा हुआ दिखा तो स्थानीयों ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 नम्बर डायल कर सरकारी एम्बुलेंस को बुलाकर अज्ञात युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

वही युवक को सरकारी एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे जिला अस्पताल पीएमटी हरिश चंद्र ने बताया हमको पुलिस का फोन आया कि एक अज्ञात ब्यक्ति रोड पर पड़ा हुआ है उसी को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल आये है। आपको बताते चले कि लगभग 30 वर्षीय युवक किसी कारण वश रोड पर गिरकर बेहोस हो गया था वह लाल चेकदार सर्ट व पैंट पहने हुवे है उसके एक हाथ मे एक झोला है जिसको उसने बड़ी मज़बूती से अपने हाथ मे गाँठ लगाया हुआ है। जिसको काफी प्रयास के बाद भी उसके हाथ से अलग नहीं किया जा सका खबर लिखे जाने तक उसको होस नही आया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By