उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की हथगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए घटना में सामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला कत्ल एक कुल्हाड़ी, दो मोबाईल, बैग मय कपड़े व 480/- रुपये नगद बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी थरियांव के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना हथगांव पर अभियोग मु0अ0सं0-052/2025 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी (बड़ी सझिया) गाँव निवासी स्व० रामस्वरूप के 42 वर्षीय पुत्र शिवबरन सिंह व खागा कोतवाली क्षेत्र बलरामदास का पुरवा गाँव निवासी स्व० रामसुचित के 29 वर्षीय पुत्र लालसिंह को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है। आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी गाँव में 11 मार्च को स्व० रामस्वरूप सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामबरन सिंह की हुई हत्या में जानकारी से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रामबरन अविवाहित था। तथा वह अपने गाँव में ही पड़ोसी के घर पर खाना खाता था। जिसका मृतक का छोटा भाई शिवबरन सिंह उपरोक्त विरोध करता था। जिसके कारण दोनों भाईयों में आपस में काफी रंजिश थी एवं इसी कारण छोटा भाई शिवबरन उपरोक्त दो वर्षों से गांव भी नही आया था व पत्नी व बच्चे भी मायके में रहते थे।

एवं शिवबरन सिंह यादव उपरोक्त को शक हो गया कि कहीं बड़ा भाई रामबरन अपनी शेष जमीन जायदात पडोसी के नाम रजिस्ट्री न कर दे।इसी बात को लेकर मृतक के भाई शिवबरन सिंह यादव द्वारा अपने रिस्तेदार साथी लालसिंह के साथ मिलकर मृतक रामबरन के ट्यूबेल पर सोने जाते समय ट्यूबेल का ताला खोलते समय पीछे से कुल्हाड़ी से सर पर वार कर निर्मम हत्या कर शव को घसीट कर ट्यूबेल के बगल में ले जाकर छिपा दिया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By