उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर कोराई गांव की मोड के समीप बीती शाम टैंकर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना तिंदवारी मोहल्ला गांधीनगर निवासी स्व0 होरीलाल का 36 वर्षीय पुत्र नंद कुमार पिछले सात वर्षों से शहर के पटेलनगर में किराए का मकान लेकर रहता था और मजदूरी करता था। बताते हैं कि गुरूवार की शाम वह अपने मित्र हसन निवासी चितौरा थाना मलवां के साथ निमंत्रण में जा रहा था। जैसे ही ये लोग कोराई के समीप एनएच-2 में पहुंचे तभी तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दिया जिससे नंद कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही उसका साथी हसन घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद जहां पत्नी विमला का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं मृतक का मित्र वासुदेव ने बताया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

