उत्तर प्रदेश फतेहपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06.01.2026 को किया गया है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18.01.2026 को जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले कुल 2364 मतदेय स्थलों पर समस्त बी०एल०ओ० द्वारा अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाया जायेगा। उसके बाद अतिरिक्त जनपद के अधिकारियों द्वारा सतत् भ्रमणशील रहते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि समस्त मतदेय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फार्म 6, 7, 8 एवं घोषणा पत्र के साथ बी०एल०ओ० उपस्थित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां यथा-17.01.2026 (शनिवार), 18.01.2026 (रविवार), 31.01.2026 (शनिवार) तथा 01.02.2026 (रविवार) निर्धारित की गयी है। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 18.01.2026 को जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची का बी०एल०ओ० द्वारा वाचन किया जायेगा तथा नये मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु फार्म-6 के माध्यम से भरकर जमा किया जायेगा।

इसी कम में आलेख्य सूची में किसी भी मतदाता को अपना नाम, पिता का नाम, उम्र आदि में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही है है तो उसके लिए फार्म-8 भरवाये जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे/अपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि 06.01.2026 से 06.02.2026 तक नियत की गयी है तथा निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.03.2026 को किया जाना प्रस्तावित है। जनसामान्य के अवलोकन हेतु आलेख्य मतदाता सूची की पी०डी०एफ० एवं प्राप्त दावे/आपत्तियों की सूची जनपद फतेहपुर की वेवसाइट www.fatehpur.nic.in पर भी अपलोड की गयी है एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी है। यदि उक्त मतदाता सूची में किसी निर्वाचक नाम छूट गया है अथवा कोई संशोधन अपेक्षित है तो सम्बन्धित मतदाता फार्म-6 मय घोषणा पत्र (नए मतदाताओं के लिए), फार्म-7 (मतदाता सूची से नाम अपमार्जन हेतु) एवं फार्म-8 मय घोषणा पत्र (मतदाता सूची में प्रविष्टि में संशोधन अथवा स्थानान्तरण किये जाने हेतु) में पूर्ण विवरण भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराया जा सकता है। उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से को मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें तथा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोग के दिशा निर्देशानुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगें। एक बी०एल०ए० से एक दिन में अधिकतम 10 फार्म भी प्राप्त किए जा सकेंगे। अतः राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गयी कि अपने बी०एल०ए० के माध्यम से फार्म-6, फार्म-7 तथा फार्म-8 भरवाते हुए संबंधित बी०एल०ओ० को हस्तगत करें। उउके बाद अतिरिक्त ऑनलाइन के माध्यम से आयोग के ऐप इसिनेट मोबाइल अप्प एवं वेबसाइट https://voters .eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-8 घोषणा पत्र सहित एवं फार्म-7 सबमिट किया जा सकता है। दिनांक 17.01.2026 (शनिवार) एवं 18.01.2026 (रविवार) तथा दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) एवं 01.02.2026 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियाँ नियत हैं। सभी बूथ लेवल अधिकारी इन तिथियों में मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। बूथ लेवल अधिकारियों के पास पर्याप्त संख्या में फार्म-6,7,8 की उपलब्धता है। इनसे फार्म प्राप्त कर भरते हुए समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित जमा कराया जा सकेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

