उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेता सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले ब्लैक आउट माकड्रिल के सफल आयोजन कराने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने ब्लैक आउट माकड्रिल के संबंध में निर्गत शासनादेश में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि माकड्रिल से संबंधित विभाग अपनी–अपनी कार्ययोजना बनाते हुए अपने–अपने दायित्वों के निर्वहन का निर्धारण भी करे एवं आपसी समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता व आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं संबंधित विभाग आपस में समन्वय के साथ अपने–अपने कार्यों का समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से निर्वहन करते हुए सकारात्मक भूमिका निभाए।

ब्लैक आउट मॉकड्रिल में आपदा मित्र, स्वयं सेवक, एनसीसी कैटेड, स्काउट गाईड को भी प्रतिभाग कराया जाय। साथ ही आपातकाल स्थिति में क्या करे क्या न करे के बारे में भी विस्तार से बताया जाय। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, के लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं कर ली जाय। जनपद स्तर पर होने वाले ब्लैक आउट माकड्रिल आयोजन की जानकारी जनमानस को पूर्व में उपलब्ध कराई जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

