उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन के निर्देश पर गोवंश एवं गोशालाओं की स्थिति को जांचने व परखने के लिए बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी व अल्पसंख्यक विभाग के विशेष सचिव आनन्द कुमार सिंह ने बीडीओ मुकेश कुमार सिंह व खागा एसडीएम मनीष कुमार सिंह के साथ ऐरायां ब्लॉक के सुल्तानपुर घोष गांव में स्थित स्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश के रख रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। गौशाला की क्षमता, भूसे का स्टॉक, पेयजल की व्यवस्था, हरा चारा, गोबर से खाद बनाने सहित अन्य चीजों के बारे में बारीकी के साथ जानकारियां हासिल की। इतना ही नहीं गौशाला में तैनात कर्मचारियों से उनके वेतन के बारे में भी चर्चा की।

आगे उन्होंने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि गौशाला में किसी भी तरह की अनियमितता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। समय समय पर मवेशियों की देखभाल की जाए। मवेशियों को समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर खागा एसडीएम मनीष कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार सिंह, एपीओ प्रेमदत्त निर्मल, एडीओ संजय श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी मकरन्त मिश्रा, कानूनगो राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, लेखपाल रामस्वरूप भारती व ग्रामप्रधान संजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By