उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दावतपुर मोड़ के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर के वक्त 11 हाजर वोल्ट की बिजली की जर्जर तार टूटकर राजेश, अनूप, संतोष, देशराज निवासी रहिमवापुर, बब्लू, लल्लन निवासी शोहदमऊ, शिव प्रसाद पाल, मीना देवी निवासी प्रेमनगर, इस्तेखार अहमद निवासी गौंती के गेहूं के खेत में गिर गई। जिसके चलते भीषण आग लग गई।
आग लगने से लगभग आधा सैकड़ा गेंहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने बच्चों के साथ दूर दराज से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि घंटो कड़ी मसक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।
जैसे ही आग लगने की ख़बर स्थानीय पुलिस प्रशासन, खागा एसडीएम मनीष कुमार सिंह व विधायिका ऊषा मौर्य को लगी तो आनन फानन घटनास्थल पर पहुँचे। वहीं गुस्साए किसानों ने एसडीएम विधायिका व स्थानीय पुलिस प्रशासन को घेर लिया। घंटो जद्दो जहद होती रही। वहीं गुस्साए किसानों को मौजूद जिम्मेदार आलाधिकारी व विधायिका ने मनाने का प्रयास किया। लेकिन मौजूद किसानों ने एक भी नहीं मानी।
वहीं किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाते रहे। हालांकि घंटो किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। वहीं विधायिका ऊषा मौर्य व खागा एसडीएम मनीष कुमार ने किसानों को समझाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
वहीं विधायिका ने सदन पटल में किसानों की समस्सया को उठाने की बात कही।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
