उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के शेर काज़ी ने काज़ी शहर कारी फरीद उददीन कादरी ने लोगो से अपील करते हुए कहा रमजान का महीना अमीर व गरीब सभी को एक साथ मिलकर भाई चारे के बीच ईद की खुशियां मनाने का पैगाम देता है। इस पाक माह मे लोग जकात, खैरात, सदका फित्र जैसी रक़मो से अपने गरीब व नदार भाइयों कीं सहायता कर उनको बराबर जीने का हक देते है। काज़ी शहर कारी फरीद उददीन कादरी ने कहा कि रोजा व नमाज के साथ साथ मालदार लोगों को चाहिए की वह अपने माल कीं पूरी जकात जरूर निकाले क्यों कीं आप के द्वारा निकाली गई जकात से यतीम, बेसहारा, ग़रीबों व बेवाओ कीं भीं ईद मनाने का मौका देती है काज़ी शहर काजी कादरी ने कहा यदि रोजा दार अपने माल कीं जकात नहीं निकालता तो मैदाने महशर मे उसका रोजा़ उसके मुह पर मार दिया जाए गा लिहाजा अगर आप मालिके निसाब (मालदार) है तो जकात कीं अदाएगी मे ताखीर न करे और अपनी महबूब कमाई का 40 वा हिस्सा यानी ढ़ाई फिसद (100 रूपये मे ढाई रूपये) जकात निकाल कर अपना फर्ज अदा करें। उन्हों ने कहा रमज़ान के बचे हुए दूसरे और तीसरे आशरे के शरू मे यदि गरीबों का हक़ दे दिया जाए तो वो भी अपनी ईद कीं खुशियो कीं तैयारी कर ले कहीं ऐसा न हो कीं लालच के मारे जकात अदा न करे और गुनहगार हो उन्हों ने मुस्लिम समाज लोगों से अपील किया कि मजहबे इस्लाम ने सभी के साथ अच्छा सुलूक करने का हुक्म दिया है। चाहे वह किसी भी मज़हब के मानने वाले हो लिहाजा आगामी ईद ऊल फित्र के त्योहार को आपसी भाई चारा के साथ मनाए और अपने पडोसी का ख्याल करे कीं उसके घर चूल्हा जला है कीं नहीं ताकी इन्सानियत जिंदा रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
