उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर 3 दिन पूर्व जी०आर०पी ने ट्रेन से एक 62 वर्षीय महिला का शव स्टेसन पर उतारा था। जिसको शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। आज शव की शिनाख्त उसके पुत्र पंकज शाहू ने अपनी माँ के रूप में करते हुए बताया की यह बिहार प्रान्त भोजपुर जिले के बेहराढोबा निवासी एकराम शाहू की 62 वर्षीय पत्नी सरिता देवी का शव है। जो अपने छोटे बेटे सरवन शाहू के यहाँ अहमदाबाद गईं थी। वहाँ इनको 3 दिन पूर्व अपने बड़े बेटे की मौत की खबर मिली तो वह वहाँ से ट्रेन द्वारा बिहार भोजपुर वापस जा रही थी। तभी रास्ते मे इनकी मौत हो गई तो जी०आर०पी० ने शव को फतेहपुर जनपद के रेलवे स्टेसन पर उतार लिया था।

और जब वह घर नहीं पहुंची तो जानकारी करने पर पता चला की एक अज्ञात महिला का शव ट्रेन में मिला था। जिसको फतेहपुर जी०आर०पी० ने ट्रेन से उतार कर शिनाख्त के लिए रखा हुआ है। वहां से आने के बाद शव को देखने पर पता चला यह मेरी माँ 62 वर्षीय सरिता देवी पत्नी इकराम शाहू निवासी बेहरा ढोबा जिला भोजपुर बिरहार का है। जो तीन पूर्व अहमदाबाद से बिहार के लिए निकली थी और घर नही पहुंची।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By