चेयरमैन पद पर कुंडा 6 मानिकपुर 13 हीरागंज 12 तथा डेरवा से 24 नामांकन पत्र दाखिल, सदस्य पद हेतु कुंडा से 68 मानिकपुर से 116 हीरागंज से 95 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसील परिसर में प्रत्याशियों ने किया नामांकन, उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील की चारों नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंडा तहसील परिसर में बनाए गए, नामांकन स्थल पर अपने समर्थक और प्रस्तावक के साथ पहुंचकर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नगर पंचायत कुंडा की निवर्तमान चेयरमैन व समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा गुलशन यादव अपने पति पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव के साथ पहुंचकर दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुलशन यादव व सीमा यादव में कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 10 वर्षों में जनता ने हमारे कार्यों को देखा है। जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार कार्य करने का अवसर मिला तो विकास की गति को अनवरत जारी रखते हुए और तेज किया जाएगा।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी उषा त्रिपाठी पत्नी पूर्व चेयरमैन शिवकुमार तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर केएन ओझा, प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक विनोद कुमार सरोज तथा राजा भैया प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव समेत जनसत्ता दल के अन्य समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन किया। उनकी जेठानी श्रीमती मिथिलेश त्रिपाठी पत्नी डॉ शिवकुमार त्रिपाठी, देवरानी गुलाब त्रिपाठी पत्नी राजेश कुमार त्रिपाठी ने भी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमन साहू पत्नी अरुणेश साहू ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रन्नो देवी पत्नी संतलाल भास्कर ने भी अपना नामांकन पत्र भरा है। नगर पंचायत मानिकपुर से निवर्तमान चेयरमैन मोहम्मद अबू जैद की पत्नी फौजिया बानो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमती चंद्र लता पत्नी अशोक जयसवाल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी पत्नी सुंदरलाल मौर्य, कांग्रेस प्रत्याशी उषा देवी पत्नी फुल चंद्र पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कृष्णा जायसवाल पत्नी अमित कुमार जायसवाल, विद्या रानी पत्नी सुंदरलाल जायसवाल, चंदा देवी पत्नी संतोष पटेल, उषा देवी प्रदीप सागर पटेल, वंदना देवी पत्नी दीपक मौर्य, विजयलक्ष्मी पत्नी राकेश कुमार मोदनवाल, शहनाज बानो पत्नी इरशाद, सहीबा बेगम पत्नी मोहम्मद हाशिम व मीना देवी पत्नी पूर्व चेयरमैन रामनरेश मौर्य फौजी ने पर्चा भरा है।

नगर पंचायत हीरागंज से भाजपा प्रत्याशी सुरेखा सरोज, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सीमा सरोज, जनसत्ता दल प्रत्याशी निर्मला गौतम ने अपने अपने दल के बड़े नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। जबकि अर्चना देवी, सीमा देवी, अनारा देवी, भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन समर्थित प्रत्याशी अन्नू सरोज, अनीता देवी, सुशीला देवी, रंजना देवी व कुसुम देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है। इसी प्रकार नवसृजित नगर पंचायत डेरवा से 24 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। सभासद पद के लिए नगर पंचायत कुंडा से 68 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नगर पंचायत मानिकपुर से 116 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। जबकि हीरागंज नगर पंचायत से 95 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By