उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज आगामी त्योहार ईद पर्व, जुमा की अलविदा नमाज व परशुराम जयंती के दृष्टिगत स्थानीय अभिसूचना इकाई मय ए॰ एस॰ चेक टीम व थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ
मोचियाना मस्जिद मोहल्ला पनी, तकिया चांद शाह मस्जिद मुहल्ला पनी , जामा मस्जिद कोतवाली, ईदगाह तुरावली का पुरवा, मस्जिद ज्वालागंज, गौसिया मस्जिद कटरा अब्दुल गनी व राधानगर पुलिस बल के साथ, ईदगाह अन्दौली व मस्जिद अन्दौली का उपलब्ध संसाधनों के साथ ए.एस. चेकिंग किया गया।
ईदुल फितर व उससे पहले कल यानी जुमा अलविदा की नमाज़ के बाद ईदुल फितर की नमाज़ के साथ साथ परशुराम जयंती को ध्यान में रखते हुए।
शासन व प्रशासन पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए। समय से मौके पर पहुंच कर अपने अधिनस्तो को त्योहार को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए हिदायत दे रहे है।
वही स्थानीयो से वार्ता कर यथा स्थिति की जानकारी लेते हुए त्योहारों को शकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील भी कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
