उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बसपा प्रत्याशी मो.आसिफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मैं जीतने के बाद शहर में चारों ओर विकास करूँगा। और क्षेत्र में बिजली और रोड फुटपाथ निर्माण का कार्य नही हुआ है मैं हर गली हर मोहल्ले में आरसीसी रास्ते का निर्माण और रोशनी का फुल व्यवस्था करुगा। शहर के हर मुख्य रास्तों जैसे जिला अस्पताल ज्वालागंज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन प्रदूषण यंत्र लगाएंगे जाएंगे, शहर वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो इसके लिये निशुल्क जल परीक्षण की सुविधा और जल परीक्षण प्रयोगशाला कि स्थापना, बच्चों और युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर केंद्र बनाएंगे, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, प्रमुख और आवश्यक स्थानों पर फ्री वाई फाई की स्थापना नगर पालिका सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु निशुल्क कंप्यूटर सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी।
शहर के प्रमुख एवं हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवायें जाऐंगे। नगर पालिका संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए 247 कॉल सेंटर की स्थापना, शहर के जलभराव से इंटर लो लॉकिंग कराना हो और सीवेज ट्रीटमेंट फ्लाइट्स का निर्माण, नगरपालिका की जमीनों पर बिल्डर्स पार्क गोल्ड एच पार्क और ओपन जिम का निर्माण, वाटर पार्क का निर्माण, सफाई बंधुओं के लिए आधुनिक मशीनें और सेफ्टी किट, कूड़ा का वैज्ञानिक निर्धारण और डिस्पोजल हाउसिंग शेष का निर्माण। सभी धार्मिक स्थानों का संपूर्ण जलकर मांफ, हर वार्ड रोजगार योजना, नगर पालिका क्षेत्र के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करना, तारामंडल साइनस सीटी की निर्माण कराना,फतेहपुर नगर पालिका के प्रतीक भारत का नेशनल रजिस्ट्रेशन आज, ई-रिक्शा स्पेन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर बसपा जिला उपाध्याय वकील अहमद, सेक्टर प्रभारी प्रयाराज मंडल नीरज पासी, जिला कार्यकारणी मो. सैयब, मैसर अब्बास (डप्पी) सुरेश राही, गुलाब गौतम, फैसल अब्बास, हैदर गाजी, सहित अन्य बसपा कार्यकर्ता मैहजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
