उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में दुकान बंद कर बेटे संग ज्वेलर्स के घर जाते समय रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी निवासी सरजू प्रसाद निषाद पुत्र राजाराम निषाद ने मानिकपुर नगर क्षेत्र के बभनपुर मोहल्ले में ज्वेलरी की दुकान खोल रखा है। प्रतिदिन की भांति रविवार सायंकाल लगभग 7:30 बजे अपने बैग में सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात समेत नकदी लेकर अपने बेटे के साथ बाइक से मानिकपुर गोतनी रोड से अपने गोतनी घर जा रहा था।
मानिकपुर थाने के लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे मुन्ना का पुरवा के समीप गंगा कैनाल के पास पहुंचा था, कि इसी दौरान अपाची व एक अन्य बाइक से चार नकाबपोश बदमाश पहुंचकर ओवरटेक कर ज्वेलर्स को रोक लिया। ज्वेलर्स के रुकते ही गाली गलौज करते हुए एक बदमाश ने कनपटी में तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देता हुआ, दूसरे बदमाश ने ज्वेलरी से भरा बैग व ₹20000 नकद छीन कर दोनों बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते ही ज्वेलर्स के हल्ला गुहार करने पर राहगीरों के भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर मानिकपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने पीड़ित ज्वेलर्स से पूरी जानकारी ली। ज्वेलर्स ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मानिकपुर पुलिस को लूट की तहरीर दी है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए जांच में जुट गई है। छिनैती की इस घटना से क्षेत्र में दहशत व व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है, कि सायंकाल थाने के बगल ही इतनी बड़ी लूट हो गई,। देखना है पुलिस बदमाशों का पता लगा पाती है अथवा अन्य घटनाओं की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
