उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में सवारियों से भरा खड़ा ई-रिक्शा में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने जोरदार ठोकर मार दी। चपेट में आया बाइक सवार समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत में महिला समेत दो लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐठू नया पुरवा निवासी सुशील सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ई रिक्शा में सवारी भरकर मानिकपुर नगर क्षेत्र के मिरगडवा चौराहे के पास प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सवारी भरने के लिए खड़ा था।

इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में खड़े ई रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे ई-रक्शा पलट गया। उसमें बैठी सवारियां सड़क पर गिरकर घायल हो गई। ई-रिक्शा से टकराने के बाद कार चालक ने बैक गियर लगाकर तेज रफ्तार से भागने के प्रयास में पीछे से आ रहा रेवली निवासी संकटा प्रसाद निर्मल पुत्र महादेव निर्मल बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ई रिक्शा में बैठे लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बावली पूरे श्याम सिंह निवासी सूरज सरोज पुत्र धनीराम सरोज, रेवली निवासी जमुना प्रसाद पुत्र हनुमान प्रसाद समेत मानिकपुर नगर के कटरा निवासिनी विधवा जाहिदा पत्नी स्वर्गीय आजम राइन तथा चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने कार चालक को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संकटा प्रसाद निर्मल व बेवा जाहिदा को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा भेजवाया। जहां से दोनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों को मानिकपुर नगर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। विधवा जाहिदा एक गरीब महिला है तथा उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। भिक्षाटनकर किसी तरह बच्चों का पालन पोषण करती है। मां के दुर्घटना में घायल होने पर बच्चे बेसहारा हो गए हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By