उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नाशेपीर मोहल्ले में एक तेज रफ्तार बाइक सवार साइकिल सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग गया। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल हो गया। घायल अवस्था मे मोहल्ला निवासी अपनी बाइक पर बैठाकर साइकिल सवार युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बा निवासी तेज नारायण का 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी जो सदर कोतवाली क्षेत्र के नाशेपीर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर निवास करता है। और बच्चों को घरों में जाकर ट्यूसन पढ़ता है। रोज़ की भांति आज भी वह साइकिल से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रहा था।तभी नाशेपीर मोहल्ले में एक तेज रफ्तार बाइक सवार उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मारकर भाग गया। जिससे साइकिल सवार प्रदीप कुमार घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीयो ने प्रदीप कुमार को अपनी बाइक पर बैठाकर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर साइकिल सवार युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
