उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिका पुर गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शौखी लाल की 21 वर्षीय पुत्री ईशा देवी की शादी 3 माह पूर्व चांदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिका पुर गांव निवासी बनवारी सोनकर के पुत्र वीरेंद्र सोनकर के साथ हिंदू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ हुई थी।
शादी के 3 माह बाद ही संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता की कल मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई कर रही है। वही मृतिका के भाई ने इशा देवी के ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या किए जाने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एनसीआर दर्जकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही ईशा देवी के ससुराली जन दहेज की और मांग कर उसको बराबर मारपीट कर प्रताड़ित किया करते थे। कल भी दहेज के लिए उसको मारापीटा है जिससे उसकी मौत हो गई। ईशा देवी की मौत के बाद उसके ससुराली जन घर छोड़ कर फरार हो गए है। मौत की सूचना हमको गाँव वालों ने दिया जब हम लोग वहां पहुंचे तो ईशा देवी मृत पड़ी थी और उनके घर पर कोई नही था।
जिसकी लिखित शिकायत स्थानी थाने में करते हुए मृतिका के पति सहित पाँच लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। इससे पहले मृतिका के पति की एक शादी हो चुकी है पहली पत्नी की भी हत्या इन लोगों के कर दिया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
