उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में सवारी के इंतेज़ार में रोड किनारे खड़े विक्रम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से विक्रम में बैठी दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बे में एक विक्रम रोड किनारे खड़ा करके सवारी भर रहा था। तभी सामने से आए ट्रक ने विक्रम में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से विक्रम मे सवार कस्बा निवासी स्वर्गीय शुखदेव का 45 वर्षीय पुत्र गोविंद व दूसरा राधा नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी बृजभान सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजय सिंह उर्फ दिवाकर सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पथमिक उपचार के बाद संजय सिंह को जिला अस्पताल व गोविंद की हालत गंभीर देख उसको कानपुर के लिए दोनों को सरकारी एम्बुलेंस से रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में गोविंद की मौत हो गई। और संजय सिंह के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसको भर्ती कर इलाज कर रहे हैं।
वही ट्रक व चालक को स्थानी पुलिस हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
