उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में गैर जनपद के नामजद दो हत्यारोपियों को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। बता दे मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेटी गांव निवासी विकास पटेल पुत्र छेदीलाल पटेल की 5 दिन पूर्व करेटी घाट के समीप कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र से आए आधा दर्जन हत्यारों ने मार पीट कर हत्या के बाद शव को गंगा के बहते जल में फेंक दिया था। भाई महेश पटेल की तहरीर पर आधा दर्जन हत्या रोपियो के खिलाफ मानिकपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का चक्का जाम किया था, कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कौशांबी जनपद के कोखराज थाना अंतर्गत अंदावा टेढ़ी मोड़ निवासी नामजद सतीश चंद्र पुत्र चंद्रकांत व रिशु पुत्र कमलाकांत को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई के बाद जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जबकि अन्य हत्यारोपी अभी भी फरार हैं।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट