उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जिला स्तरीय NCORD समिति की मासिक समीक्षा जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने NCORD के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए, के लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य करते रहे और जांच रिपोर्ट से अवगत कराएं। जनपद में सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित करें कि नसीली दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चा के नागरिको को न दिया जाय साथ ही सभी मेडिकल स्टोरो में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सूची बनाकर उनकी बिक्री पर रोकथाम लगायी जाय। बिना चिकित्सक की सलाह के नशीली दवाओं का उपयोग न करे।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप की गयी कार्यवाई और बैठक के कार्यवृत से अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध चेतावनी अंकित की जाय साथ ही शिक्षा विभाग से समंन्वय बनाकर जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों के बच्चों को *”Say yes to life, No to drug’s”* संम्बंधी शपथ दिलायी जाय एवं उनको अवैध मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूक किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, सीएमओ डॉ0 सुनील भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, आबकारी निरीक्षक सदर, ड्रग इंस्पेक्टर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
