उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर नगदी, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत परसिद्ध पुर गांव में रामलोचन विश्वकर्मा, मुन्नू लाल टेलर, राजीव मिश्रा व सत्येन्द्र सिंह आदि घरों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग एक लाख दस हजार नगद व सोने चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान उठा ले गए। बताया जाता है कि दिनांक 26 मई 2023 की रात में परिजन खाना पीना करके सो गये तभी अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर रामलोचन विश्वकर्मा के घर से संदूक, अलमारी, ट्राली बैंग तोड़कर कीमती जेवरात व दस हजार रुपए नगदी और मुन्नूलाल टेलर के यहाँ से 35 हजार नगद रुपए उठा ले गए।
इसी प्रकार से राजीव मिश्रा उर्फ राजू के यहां छत में छलांग लगाकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अन्दर घुस कर लाखों के जेवरात व लगभग 13 हजार रुपए नगदी उठा ले गए।इसी तरह से दूध के ब्यवसायी सत्येन्द्र सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह के यहां से दूध कारोबारियों का रखा 50 हजार रुपए लेकर उठा ले गए। वही परिजनों ने बताया कि सुबह समय लगभग 3.30 बजते ही शोर मचा दिया। तभी चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया गया है। जिसकी जांच पड़ताल शुरू कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
