उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिसके चलते अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जहा डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर मजरे कटोघन गांव निवासी स्वर्गी रामशरन का 60 वर्षीय पुत्र रतिभान किसी काम से टोल प्लाजा के समीप गया था। तभी उसको एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसके चलते रतिभान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के।लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
