उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को सरकार ने किया सम्मानित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार पाकर प्रधानों की बांछें खिली पुरस्कृत प्रधानों ने अपनी ग्राम सभा का किया चौमुखी विकास जनपद की 5 ग्राम पंचायतों को गांव का चौमुखी विकास करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास खंड बाबागंज की ग्राम पंचायत गोगहर की ग्राम प्रधान हंसराज देवी, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सराय निर्भय के ग्राम प्रधान लालज पटेल, लक्ष्मणपुर ब्लॉक की 2 ग्राम पंचायत कटैया नेवादा की ग्राम प्रधान रेनू सिंह व देवली के ग्राम प्रधान दुलारी देवी तथा मांधाता ब्लॉक की ग्राम पंचायत भदोही के

प्रधान नीरज सिंह को शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंचायती राज विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाते ही सभी प्रधानों की बांछें खिल गई। पुरस्कार प्राप्त होने की क्षेत्र में सूचना आते ही टेलीफोन से बधाई देने वालों का तांता लग गया। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार ग्राम पंचायतों को प्रदान किया जाता है जो ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा का नाली, खड़ंजा, स्कूल का शिक्षण कार्य तथा खेल का मैदान, वृक्षारोपण, शुद्ध पेयजल जैसी गांव की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण करने वाली ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

जिसमें सबसे बेहतर ग्राम पंचायत बाबागंज ब्लाक की गोगहर जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं ग्राम वासियों को मिल रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि को गोगहर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि माननीय कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के आशीर्वाद तथा विधायक विनोद सरोज के सहयोग से गांव का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। तथा यह पुरस्कार उनको समर्पित है। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी, विनोद यादव, मास्टर ट्रेनर प्रभाकर सिंह मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By