उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने से मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई गांव निवासी सुनील कुमार की शादी हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के मनकी गांव निवासी बाबूराम की 24 वर्षीय पुत्री शिया दुलारी के साथ हिंदू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ संपन्न हुई थी। शिया दुलारी की संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाने से ससुराल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतका के माइके वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराली जनो पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
