उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गांव निवासिनी शोभा देवी पत्नी दिनेश सिंह ने वाहन न देने व छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई। खागा तहसील क्षेत्र के थाना खखरेरू अन्तर्गत ग्राम किशनपुर चिरई गांव निवासिनी शोभा देवी पत्नी दिनेश सिंह ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पति ने एक प्लेटिना मोटर साइकिल नं 0 यू पी 70 सी एच 9544 को हरकेश पुत्र मुन्शी लाल गिहार निवासी गडरियन का पुरवा मजरे खैरई थाना खागा फतेहपुर से खरीदा था। हरकेश के बीमार होने के कारण पति वाहन का ट्रांसफर अपने पक्ष में नही करवा पाये थे। दिनांक 8/6/2023 को मोटर साइकिल खेत के ट्यूबवेल पर खेत में खडी थी। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल से चुरा ले गए। और गाड़ी में पेट्रोल न होने के कारण अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल को करीब दो किलोमीटर दूर राईपुर गांव के पास एक सूखे कुएं में फेंक दिया। दूसरे दिन सुबह मोटरसाइकिल कुएं में पड़ी होने की सूचना गांव के लोगों से होने पर कुंए के पास गये। कुएं में पड़ी मोटरसाइकिल को पहचाना और लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पहले से पुलिस मौजूद थी पुलिस ने मोटरसाइकिल कैसे निकलवाए और रायपुर प्रधान के यहां मोटरसाइकिल खड़ी करवाते हुए बिना पुलिस की इजाजत मोटरसाइकिल वापस करने से मना कर दिया तथा थाने आकर कागज दिखाने को कहा। मेरे पति दिनेश कुमार व वाहन स्वामी राकेश को लेकर थाना खखरेरू कागज सहित गई तो दरोगा ने अकेले एक कमरे में डरा धमका कर ₹5000 ले लिया और अपनी मोटरसाइकिल मांगा तो कहा कि इतनी आसानी से मोटरसाइकिल नहीं मिलेगी तुम और कुछ करना पड़ेगा जिस पर दरोगा हरी भूषण आपत्तिजनक बातें करते हुए नाजुक अंगों को छूने लगा जिसके विरोध करने पर ब्लाउज खींच लिया जिससे ब्लाउज का बटन व सिलाई टूट गई शोर मचाना चाहा तो मुंह बंद करते हुए धमकाया कि अगर कहीं इस बात को कहा तो तेरे पति को किसी मुकदमे में जेल भेज दूंगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
