उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश सरकार के आवाहन पर 1 माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रथम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि जुलाई माह में 1 माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। अपने घरों के आसपास गंदगी न फैलने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि जहां गंदगी है वही बीमारी है। जहां स्वच्छ वातावरण है, वही स्वस्थ वातावरण है। रैली अस्पताल से निकलते ही स्वच्छता अपनाएं बीमारी भगाएं, जन जन का यही नारा, गांव हो स्वच्छ हमारा, दूर होगी यह बीमारी जब होगी सबकी भागीदारी, के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए रैली पुनः हॉस्पिटल में आकर समाप्त हो गई। जहां एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने संचारी रोग से लड़ने वह उसे दूर भगाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ आर के त्रिपाठी ,डॉ रोहित सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रमेश सिंह यादव, आशीष दुबे, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नन्द लाल, सत्य पाल चौबे,चंद्रेश शुक्ला समेत आशा बहुएं व स्वास्थ्य कर्मचारी रैली में शामिल रहे।: – शहबाज़ खान की रिपोर्ट