उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन मोहल्ले में मोहर्रम का ताजिया देखते समय मकान का छज्जा गिर जाने से छज्जे व नीचे बैठी महिलाएं बच्चों समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जहॉ तीन की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया।
बीती रात तकिया तले स्थित चॉदू मियां का ताजिया लाला बाजार होते हुए निकल था। सईय्यदबाडा, मुराईटोल गंदा नाला होते हुए दूसरे दिन आकर रख दिया जाता है। बताया जा रहा है। रात जब चॉदू मियां का ताजिया मुराईन मोहल्ले के इमामबाड़े में रखा गया जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई तभी मोहल्ले के ही राम सजीवन के मकान के छज्जे में महिलाए बच्चों के साथ खड़ी थी। उसी छज्जे के नीचे कई महिलाए व बच्चे खड़े थे। तभी अचानक छज्जा ढह गया। जिसके चलते छज्जे में खड़ी व छज्जे के नीचे बैठे एक दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चे घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर नन्द प्रकाश मौर्या, क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर०एन० गुप्ता ने तत्काल 08 डाक्टरों की टीम मौके में बुलाकर घायलों को इलाज शुरू करवाया।
