फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ककरार गांव के समीप एक मंदिर की कुटिया में निवास कर रहा एक युवक 3 दिन पूर्व कहीं सन्दिग्ध अवस्था मे गायब हो गया उसके बाद आज सुबह उसका शव कुटिया के अंदर ग्रामीणों ने देखा तो मृतक के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की शुचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ककरार गांव निवासी स्वर्गी गरीब दास का 45 वर्षीय पुत्र शिव शरण माया मोह छोड़कर गांव के समीप एक छोटी सी मंदिर में कुटिया बनाकर निवास कर रहा था। जो 3 दिन पूर्व कहीं अचानक गायब हो गया और आज सुबह उसको कुटिया के अंदर मृत अवस्था में ग्रामीणों ने पड़ा हुआ देखा तो मृतक के परिजनों को जाकर बताया। जनकारी मिलते ही तुरन्त परिजन मौके पर पहुंच कर शव की हालत देख हत्या की आशंका जाहिर करते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई रामदास ने बताया कि हमारा भाई गाँव के समीप एक मंदिर में कुटिया बनाकर निवास करता था। जो तीन दिन पूर्व कही गायब हो गया और आज सुबह उसका शव कुटिया के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे मिला उसके बाल और शरीर की खाल नुची हुई थी। उसकी हत्या की गई है जिसकी अज्ञात में लिखित शिकायत हमने थाने में की है पुलिस जांच कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
