फतेहपुर। जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में एक विवाहिता का घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फन्दे से लटका शव मिलने की सूचना स्थानी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के बाबादीन का डेरा ( भरतपुर ) गांव निवासी स्वर्गी राम बहादुर की 28 वर्षीय पुत्री संगीता देवी का विवाह 7 मार्च 2018 को जहानाबाद थाना क्षेत्र के तेजपाल के साथ हिंदू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ संपन्न हुआ था। जिसका का संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। महिला का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई राजू ने बताया की शादी के बाद से हमारी बहन संगीता के ससुराली जन तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और उसको प्रताड़ित किया करते थे। जिसकी शिकायत हमारी बहन हम लोगो से किया करती थी। उसी माँग को मनवाने के लिए उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई तो शव को फांसी के फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By