उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में विद्यालय से शौच क्रिया करने गए छात्र की पानी में डूब कर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हथिगवा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव निवासी संदीप सरोज का 6 वर्षीय बेटा अभि गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था। गुरुवर को वह विद्यालय पढ़ने गया था। लंच की छुट्टी के समय अपने एक साथी देवा के साथ शौच क्रिया करने के लिए स्कूल के बगल तालाब के पास गया था। शौच क्रिया के दौरान वह अचानक पानी में गिर गया।

साथी को पानी में गिरा देखकर साथ गया छात्र चिल्लाते हुए स्कूल की तरफ भाग कर स्कूल में बताया। जानकारी होते ही शिक्षक दौड़कर बच्चे को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह काफी गंभीर हो चुका था। जानकारी पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। तत्काल उसे इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया। जहां देखते ही डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर घर पहुंचे तो माता-पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा तथा कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

जानकारी पर तहसीलदार भानु प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य विद्यालय व घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की तथा परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। परिजनों को आश्वस्त दिया कि सरकार से आर्थिक सहयोग दिलाया जाएगा। विद्यालय में जब शौचालय बना हुआ है तो छात्र कैसे बाहर शौच क्रिया के लिए जाते हैं। यह एक बड़ी लापरवाही है। हलांकि अधिकांश विद्यालयों में देखने को मिलता है कि शौचालय में ताला लटका रहता है। अगर विद्यालय का शौचालय सुचारू रूप से चलता रहता तो शायद बालक की जान बचाई जा सकती थी।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By