उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में चल रही लगातार एबी पॉजिटिव रक्त की कमी के चलते मरीजो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रक्त की कमी को देख सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतला नगर निवासी नागेंद्र कुमार मौर्य ने आज अपने 26 वे जन्मदिन के अवसर पर अपना चौथा एबी पॉजिटिव रक्तदान रक्तकेन्द्र में किया। जिससे जरूरतमंद को असानी से रक्त उपलब्ध हो सके। और संदेश दिया कि हम सभी को जन्मदिन, एनिवर्सरी व अन्य अवसर पर रक्तदान करना चहिये। जिससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी आसानी से बचाई जा सके। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,गौरव पाल, रक्तकेन्द्र से डॉक्टर कैलाश, ऋतिक ,अनुस पटेल, अनामिका उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By